तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह, कहा-"अकेलापन मार देगा", निशांत कुमार को बताया सरल और व्यवहारिक

बिहार की राजनीति में अब नई पीढ़ी यानी मिलेनियल्स जनरेशन की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इनमें तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और निशांत कुमार जैसे युवा चेहरे राज्य की सियासत में न केवल सक्रिय हैं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी आपसी रिश्तों में गर्मजोशी बनाए हुए हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर एक मजाकिया लेकिन आत्मीय सलाह दी है। उन्होंने कहा,उन्होंने कहा, “अब तो शादी कर ही लीजिए, अकेलापन मार देगा।” वहीं सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत...

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को दी शादी की सलाह, कहा-"अकेलापन मार देगा", निशांत कुमार को बताया सरल और व्यवहारिक

बिहार की राजनीति में अब नई पीढ़ी यानी मिलेनियल्स जनरेशन की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इनमें तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और निशांत कुमार जैसे युवा चेहरे राज्य की सियासत में न केवल सक्रिय हैं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी आपसी रिश्तों में गर्मजोशी बनाए हुए हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर एक मजाकिया लेकिन आत्मीय सलाह दी है। उन्होंने कहा,उन्होंने कहा, “अब तो शादी कर ही लीजिए, अकेलापन मार देगा।” वहीं सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को भी अच्छा इंसान बताया।

काश 5 साल पहले ही शादी कर ली होती
इन युवा नेताओं की एक खासियत है राजनीति में मतभेद भले ही हो, मगर निजी रिश्तों में अपनापन अब भी देखा जाता है। सार्वजनिक मंचों पर तीखी बयानबाज़ी के बावजूद, निजी बातचीत में ये नेता एक-दूसरे को ‘बड़े भाई’ और ‘छोटे भाई’ जैसे संबोधनों से पुकारते रहते हैं।बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान निजी जीवन को लेकर खुलकर बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान जब तेजस्वी यादव से पिता बनने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा-बहुत बदलाव आया है। कभी-कभी सोचता हूं कि काश 5 साल पहले ही शादी कर ली होती, तो बच्चों के साथ और भी ज्यादा वक्त बिता पाता।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ढाई साल की है और बेटा सिर्फ दो महीने का। इस दौरान तेजस्वी ने अपने परिवार को लेकर काफी निजी बातें भी साझा कीं।

निशांत कुमार को बताया बेहद शरीफ और व्यवहारिक
वहीं जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि चिराग पासवान और निशांत कुमार में कौन बेहतर हैं, तो उन्होंने राजनीतिक चातुर्यता और व्यक्तिगत समझदारी का परिचय देते हुए दोनों की तारीफ की।तेजस्वी ने कहा, चिराग पासवान से मेरी व्यक्तिगत बातचीत ज्यादा हुई है, इसलिए उनसे ज्यादा जुड़ाव रहा है। वहीं निशांत कुमार को लेकर उन्होंने कहा, निशांत जी भी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे बेहद शरीफ, सरल और व्यवहारिक स्वभाव के हैं। 

चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी राजश्री यादव 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा की नहीं अभी हमारा बेटा सिर्फ दो महीने का है और बेटी भी सिर्फ ढाई साल की है। हम सब पहले ही काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में कम से कम मां को बच्चों के साथ समय बिताने दीजिए, उन्हें अच्छी परवरिश देने का मौका दीजिए।