बिहार चुनाव से पहले JDU कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग:,"चुनाव लड़ें निशांत" जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने और चुनाव लड़वाने की मांग जोर पकड़ रही है।शनिवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिनमें लिखा था-कार्यकर्ताओं की मांग - चुनाव लड़ें निशांत । यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं जिनमें निशांत कुमार को चुनाव लड़ाने की ....

बिहार चुनाव से पहले JDU कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग:,"चुनाव लड़ें निशांत" जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने और चुनाव लड़वाने की मांग जोर पकड़ रही है।शनिवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिनमें लिखा था-कार्यकर्ताओं की मांग - चुनाव लड़ें निशांत । यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं जिनमें निशांत कुमार को चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। 

 निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग
बता दें कि पहले भी निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग हो चुकी है। हालांकि नीतीश कुमार या निशांत इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलते हैं। वहीं जन्मदिन पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम नीतीश को सोशल मीडिया के जरिए ऐसा ही संकेत दिया था। पटना में शनिवार को जदयू कार्यालय के बाहर जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार दोनों की तस्वीरें लगी हैं। जदयू कार्यकर्ता सुशील कुमार सुनी, वरुण कुमार, अभय पटेल और चंदन पटेल की भी तस्वीरें निवेदक के तौर पर लगी हैं। 

 निशांत भैया पढ़े लिखे -जदयू कार्यकर्ता
पोस्टर को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि निशांत भैया पढ़े लिखे और सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उन्हें पार्टी में आकर काम करना चाहिए यह कार्यकर्ताओं की मांग है। उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए। गौरतलब है कि यह एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार है जब निशांत कुमार को चुनाव में उतारने की मांग उठी है।जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की राजनीति में पारिवारिक उत्तराधिकार कोई नई बात नहीं है।लालू यादव से लेकर रामविलास पासवान, राबड़ी देवी,  और जीतन राम मांझी जैसे कई नेताओं के बच्चे सक्रिय राजनीति में हैं। अब सवाल यह है कि क्या नीतीश कुमार भी इस दिशा में कोई इशारा देंगे?