बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग बोले-मुझे दुःख है कि ऐसी सरकार के साथ हूं:,मांझी ने किया पलटवार- खुशी है ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं
बिहार में बढ़ते अपराध पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मुझे दुःख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि 'एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।'हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है ...

बिहार में बढ़ते अपराध पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “मुझे दुःख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि 'एक के बाद एक जिस तरह से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बन गई है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुका है।'हत्या, लूट, अपहरण और रेप। ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन पूरी तरह से फेल है। ऐसा ही रहा तो आने वाली स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।
मांझी का पलटवार: “हमें गर्व है,...
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं भी मानता हूं चुनाव की वजह से इन घटनाओं को किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की गलती है, उन्हें ऐसे लोगों को रोकना चाहिए। प्रशासन पूरी तरह से निकम्मा हो गया है। बिहार और बिहारियों को सुरक्षा देना इनके बस में नहीं है। वहीं चिराग के बयान के कुछ ही घंटों के भीतर केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा— 'मुझे खुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती।जो हर आपराधिक घटनाओं का ना केवल खुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर भेजती है।हमें गर्व है कि बिहार में NDA नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।
JDU ने भी किया हमला
इतना ही नहीं चिराग पासवान के बयान पर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भरोसा नीतीश कुमार पर है। जनता का भरोसा है। मन वीचलित हो रहा हो तो वह जाने। शरीर कहीं और आत्मा कहीं तो इस पीड़ा का कोई खात्मा नहीं कर सकता है। इसलिए बिहार में कानून के राज के सवाल पर बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में निश्चिंत है ।गौरतलब है कि बिहार में बीते एक महीने के भीतर 50 से अधिक हत्या, कई लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं।दिनदहाड़े वारदातों और अस्पताल में हुई हत्याओं ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। यही कारण है कि अब सरकार से आम जनता के अलावा सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं।