तेजस्वी ने मांगे 5 साल,तेज हुआ सियासी घमासान,दिलीप जायसवाल बोले-यह कोई मुफ्त की रोटी नहीं.. खिला दी जाए

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 5 साल मांगने पर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। । एनडीए नेताओं ने चौतरफा हमला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता को एनडीए सरकार के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा..

तेजस्वी ने मांगे 5 साल,तेज हुआ सियासी घमासान,दिलीप जायसवाल बोले-यह कोई मुफ्त की रोटी नहीं.. खिला दी जाए

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 5 साल मांगने पर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। । एनडीए नेताओं ने चौतरफा हमला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता को एनडीए सरकार के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। बिहारवासी लालू यादव के परिवार के 'काले दिनों' को फिर से नहीं देखना चाहते हैं।

यह कोई मुफ्त की रोटी नहीं -दिलीप जायसवाल

मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के लोग फिर से वह काला दिन देखने के लिए राजद नेता लालू प्रसाद यादव के परिवार को कभी भी पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के सपने देखना बंद करें। सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं, जो विकास किए हैं , उस पर आकर बहस करें । यह कोई मुफ्त की रोटी नहीं है कि किसी को खिला दी जाए, यह मेहनत की कमाई है।

एनडीए की भारी जीत होगी-दिलीप जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी रैली में जुटी भीड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उस तरह की सभा तेजस्वी यादव के वश की बात नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार बिहार का विकास कर रही है और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की भारी जीत होगी और फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।उन्होंने तेजस्वी यादव के निरंतर विभिन्न इलाकों के दौरे को लेकर कहा कि एनडीए सरकार बिहार में इतना काम कर चुकी है कि उनके घूमने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। गौरतलब हो कि वीर कुंवर सिंह जयंती पर राजधानी पटना में आयोजित विजयोत्सव में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि एक बार सरकार बनाने का मौका दीजिये। अगर काम पसंद न हो तो पांच साल बाद बदल दीजियेगा।