दिल्ली में राजद-कांग्रेस की बड़ी बैठक, CM फेस के सवाल पर तेजस्वी ने कहा-बातचीत से सब फाइनल..आपलोग चिंता न करें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की होने वाली बैठक से पहले आज यानी मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की बैठक हुई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई।...

दिल्ली में राजद-कांग्रेस की बड़ी बैठक, CM फेस के सवाल पर तेजस्वी ने कहा-बातचीत से सब फाइनल..आपलोग चिंता न करें
RJD-Congress meeting

राजधानी पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की होने वाली बैठक से पहले आज यानी मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की बैठक हुई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई। वहीं बैठक के बाद खड़गे आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, 'जो भी चीजें हैं, मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी।'CM फेस के सवाल पर उन्होंने कहा- 'बातचीत से सब फाइनल होगा। आपलोग चिंता न करें।' 

अल्लावरू और तेजस्वी की पहली मुलाकात 

वहीं कितने सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने दावा किया कि 'इस बार बिहार में हमारी सरकार बनेगी यह तय है। बता दें कि बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहें। साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद सांसद मनोज झा, और संजय यादव भी मीटिंग में शामिल हुए।वहीं आज के इस बैठक में बिहार कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी शामिल हुए।प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अल्लावरू और तेजस्वी की ये पहली मुलाकात रही। 

हम पूरी तरह से तैयार हैं-तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं।'20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है। इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।'कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा- आज शुरुआती बैठक थी, आगे हम सभी साथ बैठ कर इस पर निर्णय लेंगे। अगली बैठक 17 तारीख को पटना में होगी, आगे की रणनीति वहां तय होगी।

बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज 

सूत्रों की माने तो इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग, गठबंधन के स्वरूप और चुनावी एजेंडा को लेकर विस्तार से चर्चा होने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों दलों के बीच यह रणनीति बनी है कि किस तरह विपक्ष एकजुट होकर सत्तारूढ़ गठबंधन NDA को चुनौती दे सके। वहीं इस बैठक को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बता दें कि  NDA और इंडिया गठबंधन के बीच तेज होती खींचतान के बीच  यह बैठक आगामी राजनीतिक समीकरणों को नई दिशा दे सकती है।