तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान: तेजस्वी जब अपने दम पर खड़े होंगे... तब हम उन्हें जननायक कहेंगे
बिहार की राजनीति में एक बार फिर भाई बनाम भाई की जंग देखने को मिल रही है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के पूर्व नेता तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।तेजप्रताप ने कहा कि “राहुल गांधी और.....
बिहार की राजनीति में एक बार फिर भाई बनाम भाई की जंग देखने को मिल रही है।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के पूर्व नेता तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है।तेजप्रताप ने कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों लालू यादव की छत्रछाया में हैं।जो लोग उन्हें जननायक बता रहे हैं, वो गलत है। जननायक कहना उचित नहीं है।”
तेजस्वी अपने बलबूते कुछ करें
तेजप्रताप यादव ने अपने बयान में कहा “मेरे ऊपर बिहार के युवाओं, महिलाओं और गरीबों की छत्रछाया है। तेजस्वी अपने बलबूते कुछ करके दिखाएं, तब मैं मानूंगा कि वो जननायक हैं।” उन्होंने ने कहा “जननायक कर्पूरी ठाकुर जी हैं, लोहिया जी हैं।तेजस्वी जी जननायक नहीं हैं, वो हमारे पिता के बूते हैं।जब अपने दम पर खड़े होंगे, तब हम उन्हें जननायक कहेंगे।”
महुआ में विकास के वादे
तेजप्रताप यादव ने बताया कि वे लगातार महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ने कहा “हम महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे,।क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और कोशिश करेंगे कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच महुआ में हो।”
मोदी रैली में लालटेन पर तंज
नरेंद्र मोदी की सभा में मोबाइल की रोशनी जलाकर लालटेन युग पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा, LED लाइट तो हमारी गाड़ी में भी लगी है। हम लालटेन में हैं नहीं।लालटेन युग का अंत होगा या नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसका क्या अंत होगा वो तो वही लोग बताएंगे। मैं RJD में नहीं हूं तो मैं कैसे बताऊं कि किसका अंत होगा। मैं उस पार्टी में नहीं हूं। ना कभी जाऊंगा।
राजनीति में फिर बढ़ा यादव परिवार का मतभेद
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है,लेकिन चुनाव से ठीक पहले इस तरह का बयान राजनीतिक हलचल तेज कर गया है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजप्रताप के लगातार ऐसे बयानों से महागठबंधन के भीतर असहजता बढ़ सकती है,खासकर तब जब तेजस्वी आरजेडी के चेहरे के रूप में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।













