औरंगाबाद में देर रात आगजनी से हड़कंप: पेट्रोल डालकर तीन बसों में लगाई आग, लाखों का नुकसान

बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की देर रात दहशत फैलाने वाली वारदात हुई। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तीन बसों को पेट्रोल डालकर आग....

औरंगाबाद में देर रात आगजनी से हड़कंप: पेट्रोल डालकर तीन बसों में लगाई आग, लाखों का नुकसान

बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की देर रात दहशत फैलाने वाली वारदात हुई। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तीन बसों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

‎देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि तीनों बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

‎फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

‎घटना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।पुलिस ने बताया कि मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि आगजनी के पीछे कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच हो रही है।दोषियों की पहचान होते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद अकोढ़ा गांव में दहशत फैल गई है।