राजधानी पटना में ज्वेलरी कारोबारी की गोली मारकर हत्या , दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
PATNA : राजधानी पटना का व्यस्ततम इलाका बाकरगंज. जहां अपराधियों ने आज अपने होने का अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. बेखौफ अपराधियों ने यहां दिनदहाड़े इलाके को रक्तरंजित कर दिया है. यहां अपराधियों ने आज एक आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. दिनदहाड़े इस हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. हर कोई हैरान है कि, ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी अपराधी अपराध को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. अगर वही पटना पुलिस की बात करे तो ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है. अब जरा अंदाजा लगाइए कि, यह हाल राजधानी पटना की है, तो बाकी जिलों में अपराधियों की क्या स्थिति होगी?
दिनदहाड़े इस हत्या से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह घटना पटना के पीरबहोर थाना इलाके के बाकरगंज की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान अवधेश अग्रवाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, अवधेश अग्रवाल दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उनके पीछे से गोली मार दी और अपराधी वहां से फरार हो गए. लोगों ने आनन-फानन में अवधेश अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
आपको बता दे, अवेधश अग्रवाल का चांदी का थोक कारोबार था. इस घटना से कारबारियों में काफी रोष है. इसे देखते हुए पटना एसएसपी राजीव कुमार खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी राजीव कुमार ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि, हमलावर टोपी पहने हुए था. उसने पीछे से आकर अवधेश अग्रवाल को गोली मारी है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU