थाना में बार-बालाओं के साथ शराब पार्टी करते पकड़े गए पुलिस वाले, अब पहुंच गए सलाखों के पीछे

थाना में बार-बालाओं के साथ शराब पार्टी करते पकड़े गए पुलिस वाले, अब पहुंच गए सलाखों के पीछे

THANA ME SHRAB PARTY : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है शराब पीना और शराब का कारोबार करना यहां अवैध है. जिनके ऊपर इस नियम को लागू करने का जिम्मेदारी है. वहीं अगर शराब पार्टी करें तो इससे साफ पता चलता है कि यह कैसी शराबबंदी है? जी हां, खाकी को शर्मसार कर देने वाली एक घटना बिहार के सारण जिला से सामने आ रही है. जहां उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी शराब पार्टी में बार-बालाओं के साथ नाचते हुए पकड़े गए हैं. जिसके बाद से पूरे सारण जिला में खाकी का फजीहत हो रहा है. जिस उत्पाद विभाग को शराबबंदी वाले बिहार में शराब के कारोबार और शराब पीने को लेकर कार्रवाई करने के लिए रखा गया है. वही बंद कमरे में बार-बालाओं के साथ शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए.

दरअसल, छपरा की मसरख थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं. जिसके बाद सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर मसरख थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बार वाला के साथ शराब पार्टी कर रहे उत्पाद विभाग के तीन पुलिसकर्मियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने उत्पाद विभाग के थानेदार सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को गिरफ्तार किया हैं. वहीं अन्य आधा दर्जन उत्पाद थाना के कर्मियों के खिलाफ मसरख थाना में केस दर्ज किया गया है और सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के के दौरान पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

पुलिस को पहले भी ऐसी सूचना प्राप्त हुयी थी कि पूर्व मे भी इन सभी के द्वारा थाना पर नर्तकियों को लाकर डांस कराया जाता था और शराब पार्टी की जाती थी. एसपी ने कहा है कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU