खून के काले कारोबार का हुआ पर्दाफाश, प्रेमी युगल करते थे खून का सौदा, अब पुलिस गिरफ्त में 

खून के काले कारोबार का हुआ पर्दाफाश, प्रेमी युगल करते थे खून का सौदा, अब पुलिस गिरफ्त में 

MUZAFFARPUR : मेडिकल साइंस बहुत उन्नति कर चुका है. शरीर से खून निकल कर कई रोगों के बारे में पता किया जाता है, ताकि लोगों को सही उपचार कर उनको स्वस्थय  किया जा सके, लेकिन यही खून निकलना जब एक बिजनेस बन जाए और भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके खून को निकाल लिया जाए तो ये एक आपराधिक मामला बन जाता है. ऐसा ही एक खून निकालने का मामला सामने आया है, बिहार के मुजफ्फरपुर से. जहां एक प्रेमी युगल भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बना कर बेहोश कर कर उनका खून निकल कर दूसरे जगह भेज देते थे.

ऐसे ही खून के काले कारोबार में पुलिस ने एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, ये प्रेमी-प्रेमिका भोले-भाले महिलाओं को फुर्सला कर लाते थे और उन्हें बेहोश कर इंजेक्शन लगाकर उनके शरीर से खून निकाल लेते थे और उसे खून को मोटी रकम लेकर बेच दिया करते थे. जब इस बात की भनक पुलिस को हुई तो उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से इस सिंडिकेट को धर दबोचा. खून का काला कारोबार करने वाले दोनों ही बड़े साथी थे. मोबाइल पर किसी तरह की डीलिंग नहीं करते थे. व्हाट्सएप के जरिए मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में मोटी रकम लेकर खून पहुंचा दिया जाता था.

शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और इस मामले का खुलासा किया. बताया जा रहा है कि, नगर थाना के मोहम्मद इमरान काजी मोहम्मदपुर थाना की मुस्कान परवीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोटी रकम कमाने की चाहत में उन्होंने एक बड़ा प्लान तैयार किया. प्रेमिका भोले-भाले महिलाओं को पहले फुसलाकर प्रेमी के पास ले जाती थी. जिसके बाद उसे महिला को बेहोश कर इंजेक्शन देकर. उसका खून निकल कर बेच दिया जाता था.

 

वहीं, पुलिस ने बताया कि, इन शातिर प्रेमी युगल का पहचान शहर के कई नामी-गिरामी अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में था. इन दोनों से पूछताछ के बाद ये खुलासा किया गया कि, इस काम में इनका और भी लोग मदद करते थे और ये लोगो सभी को भी कमीशन दिया करते थे. पुलिस ने कहा कि, इन आरोपियों के खिलाफ पूरे साक्ष्य मौजूद हैं और इन्हें सबसे सख्त सजा दिलाई जाएगी. फिलहाल, इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU