केके पाठक के आदेश तो पलटते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

केके पाठक के आदेश तो पलटते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

PATNA : भीषण गर्मी से में भी चल रहे सरकारी स्कूलों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्य सचिव को 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को आदेश दिया है कि, 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए. बता दें,  इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के कारण  बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए थे.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से बिहार में आपदा की स्थिति बन गयी है. इसे देखते हुए सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. मुख्यमंत्री ने भयंकर लू और भीषण गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक  आय़ोजित करने को भी कहा है ताकि सरकार गर्मी और लू से पीड़ित  लोगो की मदद कर सके.

REPORT - KUMAR DEVANSHU