Samastipur DTO Office जाएं पांच लाख पाएं, परिवहन विभाग ने खोला खजाना, CM नीतीश का सपना होगा साकार

Samastipur DTO Office जाएं पांच लाख पाएं, परिवहन विभाग ने खोला खजाना, CM नीतीश का सपना होगा साकार

SAMSTIPUR : बिहार परिवहन विभाग के द्वारा कई ऐसी योजनाएं को चलाया जा रहा है. जिसके बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं है. इसी को मद्देनजर देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने समस्तीपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल से खास बात की और उनसे जानने की कोशिश किया की बिहार परिवहन विभाग के द्वारा कौन-कौन सी योजना चल रही है और समस्तीपुर में इन योजनाओं के द्वारा कैसे लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है?

 

जब हमारे संवाददाता धीरज पाराशर ने इस पर विवेक चंद्र पटेल से सवाल पूछा कि, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में समस्तीपुर जिला परिवहन में कैसे लोगों को लाभ पहुंचा रहे है? और कैसे काम कर रहे है? तो उसपर समस्तीपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि, वह समस्तीपुर में होडिंग और माइकिंग के द्वारा प्रचार करके लोगों को इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में अभी तक 46 लोगों का चयन किया गया है. जिनको बस खरीदने के साथ रजिस्ट्रेशन से लेकर सब्सिडी तक दिया जा रहा है. वही, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि, अब तक उनके पास 318 लोगों के आवेदन आ चुके हैं. जिनका बहुत तेजी से चयन किया जा रहा है और उनको भी सब्सिडी दिया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने यह बताया कि, भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक के द्वारा हम लोग काम कर रहे हैं.

 

जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि, टैक्स पेमेंट को लेकर भी वह लोगों को जागरुक कर रहे हैं और सीधे परिवहन एप्प या ऑफिसियल साइट पर जाकर पेमेंट करने के लिए जागरूक कर रहे है. इसके अलावा BH सीरीज के गाड़ियों के बारे में भी उन्होंने कहा कि, 4 स्टेट से ज्यादा जिस गाड़ी का आना-जाना होता है या जिनके गाड़ी मालिक का 4 स्टेट से ज्यादा में उनका काम चल रहा है. उनको ही BH सीरीज के गाड़ी दी जा रही है और एक साथ 14 साल का टैक्स वसूल रहे हैं. जिससे लोगों को बहुत राहत मिल रही है.

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर के हर प्रखंड से तकरीबन 10 से 15 फॉर्म आया है. सबसे ज्यादा समस्तीपुर से फॉर्म आया है. HSRP के बारे में उन्होंने कहा कि, जैसे ही कोई आवेदन HSRP के द्वारा आता है तो इसका निष्पादन वह दो से तीन दिन के अंदर कर देते हैं. उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर में बसों की जांच प्रॉपर तरीके से की जा रही है. जब CNG किट के बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, खुद से CNG किट लगाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि, समस्तीपुर में CNG किट नहीं लगाया जाता है लेकिन दरभंगा और मुजफ्फरपुर में सीएनजी किट लगाया जाता है. वहां से लगाए गाड़ियों को हमारे MVI के द्वारा पास किया जाता है.

 

वहीं, जब हमारे संवाददाता ने रैक पर अंडरलोड और ओवरलोड की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि, अभी रैक से सभी गाड़ी अंडरलोड गाड़ियां चल रही है. एकदुका ओवरलोड गाड़ी है, जिसकी जांच की जा रही है पकड़े जाने पर उन पर भी न्याय संगत कार्रवाई की जाती है. जब हमारे संवाददाता धीरज पाराशर ने परिवहन विभाग में नए ASI के आने से क्या लाभ हुआ है? सवाल पूछा उस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि, नये ASI के आने से उनको बहुत फायदा हो रहा है. खास करके छोटी गाड़ियों को चेक करने में उनको सुगमता हो रही है. माइनिंग चालान के बारे में भी जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि, माइनिंग चालान का जो भी प्रावधान होता है. उन गाड़ियों के ऊपर कार्रवाई की जाती है. ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के बारे में परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि, हमारे यहां प्रॉपर तरीके से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक है. वहां सभी सुविधा उपलब्ध है और ट्रैक पर ही टेस्टिंग किया जाता है.

 

समस्तीपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने लोगों से आग्रह किया कि, अगर आपको गाड़ी खरीदनी है तो अपने ही जिला से खरीदे. दूसरे जिला से खरीदने पर बार-बार आपको रजिस्ट्रेशन के लिए जाना पड़ सकता है. उसके साथ ही उन्होंने समस्तीपुर के लोगों से यह भी अपील किया कि, आप लोग ट्रिपल लोडिंग ना चले, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का उपयोग करें. अगर टू व्हीलर में सफर कर रहे हैं तो दोनों लोग हेलमेट का इस्तेमाल करें, ड्राइविंग लाइसेंस प्रॉपर अपने साथ रखें, गाड़ी का पेपर अपडेट रखें और ट्रैफिक के नियमों का पालन सही तरिके से करें.

 

जिस तरीके से समस्तीपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बहुत ही सहजता के साथ परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया, लोगों को जागरूक किया यह बहुत ही सराहनीय है. बिहार के अन्य डीटीओ को भी इससे सबक लेना चाहिए और लोगों को इसी तरीके से जागरूक करना चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU

पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें... 

https://www.youtube.com/watch?v=LSAir2rnUTI