तेजप्रताप यादव ने लॉन्च किया नया फेसबुक पेज, "टीम तेजप्रताप" ,लिखा-जिसका कायम है प्रताप वो है ..तेजप्रताप,लोगों से फॉलो करने की अपील
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने नया फेसबुक पेज "टीम तेजप्रताप यादव" लॉन्च किया है, जिसकी घोषणा खुद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की। इसके कवर इमेज पर लिखा है, जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप।कवर इमेज पर लालू यादव और राबड़ी देवी की फोटो भी लगी है। अपने नए पेज का स्क्रीन शॉर्ट X पर शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से उसे ....

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने नया फेसबुक पेज "टीम तेजप्रताप यादव" लॉन्च किया है, जिसकी घोषणा खुद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की। इसके कवर इमेज पर लिखा है, जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप।कवर इमेज पर लालू यादव और राबड़ी देवी की फोटो भी लगी है। अपने नए पेज का स्क्रीन शॉर्ट X पर शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से उसे फॉलो करने की अपील की है।तेजप्रताप के नए पेज के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी एक नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मॉनसून सत्र में नहीं पहुंचे तेजप्रताप
बता दें कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी गाड़ी पर से RJD के झंडे और पोस्टर को हटा दिया है। उन्होंने नया पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है-टीम तेजप्रताप।उन्होंने अब तक महुआ और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है। वहां उन्होंने चुनाव लड़ने से संबंधित सवाल पर कहा कि जनता चाहेगी तो जरूर लड़ेंगे।वहीं यह भी बता दें कि तेजप्रताप यादव मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंचे। बता दें कि लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
महुआ या हसनपुर से चुनाव लड़ने के संकेत
हालांकि अब तक विधान सभा अध्यक्ष को इस बारे में लिखकर नहीं दिया है। दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव अपनी गतिविधियों से ये बता रहे हैं कि वो महुआ या हसनपुर से चुनाव जरूर लड़ेंगे। वहीं जानकारों की माने तो तेजप्रताप यादव की हालिया गतिविधियों से यह साफ है कि वे अब खुद को पार्टी से अलग एक स्वतंत्र छवि में गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अभियान और "टीम तेजप्रताप" जैसे नए नारे उन्हें युवा और सीधे जनता से जुड़ा नेता दिखाने की रणनीति का हिस्सा हैं।