पटना में गंगा स्नान के दौरान तेज धार में 5 बच्चे फंसे, 3 को बचाया गया, 2 अब भी लापता, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार सुबह गंगा स्नान के दौरान पांच बच्चे नदी की तेज धार में फंस गए। राहत की बात यह रही कि SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चे अब भी लापता हैं, SDRF की तीन टीमें लापता बच्चों की तलाश में जुटी हैं। SDRF टीम लगातार गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घटना के चार घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी गंगा नदी में लापता हुए युवक का कोई सुराग....

पटना में गंगा स्नान के दौरान तेज धार में 5 बच्चे फंसे, 3 को बचाया गया, 2 अब भी लापता, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार सुबह गंगा स्नान के दौरान पांच बच्चे नदी की तेज धार में फंस गए। राहत की बात यह रही कि SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो बच्चे अब भी लापता हैं, SDRF की तीन टीमें लापता बच्चों की तलाश में जुटी हैं। SDRF टीम लगातार गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घटना के चार घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी गंगा नदी में लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

लापता बच्चों की पहचान
बता दें कि गंगा नदी में लापता हुए बच्चों की पहचान बड़ी पटन देवी कॉलोनी के वकील महतो के बेटे शिवम कुमार (16) और रंजन कुमार के बेटे पवन कुमार (17) के रूप में हुई है। SSB के अधिकारी अजीत सिंह जडेजा ने बताया कि वर्तमान में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है। तेज धार के कारण नदी में स्नान करना खतरनाक है। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई घाटों पर SDRF की टीमें तैनात की हैं। साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।चेतावनी के बावजूद लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं।

 बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह बड़ी पटन देवी कॉलोनी के पांच बच्चे गंगा स्नान के लिए भद्र घाट पर पहुंचे थे। सभी बच्चे गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बहने लगे। इस बीच तीन बच्चों को रेस्क्यू कर गंगा नदी के तेज बहाव के बीच से बचाकर बाहर निकाला गया, जबकि दो बच्चे गंगा की तेज बहाव के बीच बह गए। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।