पटना में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी: महिला ने बीच सड़क पर रोका पुलिस वाहन, 30 मिनट चला हंगामा
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पुलिस की गाड़ी को रॉन्ग साइड से आते देखा और वहीं बीच सड़क पर रोककर विरोध जताया। इस दौरान महिला और कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।लगभग 30 मिनट तक बीच चौराहे पर हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।रोड से गुजर रहे राहगीर....
पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ना सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रह गया है, कई बार पुलिसकर्मी भी यह भूल जाते हैं। डाकबंगला चौराहे पर शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जब एक महिला ने पुलिस वाहन को रॉन्ग साइड से आते देखा और वहीं सड़क के बीचों-बीच रोककर जमकर आपत्ति जताई।
वाहन के गलत दिशा में आने पर भड़की महिला
बता दें कि पुलिस वाहन में कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी मौजूद थीं। वाहन के गलत दिशा में आने पर महिला भड़क उठी और पुलिसकर्मी से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। महिला लगातार यही पूछती रही यह क्या तरीका है। प्रशासन की गाड़ी है, तो क्या आपलोग गलत दिशा में गाड़ी की एंट्री करेंगी। अगर यहीं आम आदमी किया होता, तो आपलोग क्या करते। आपको ऐसा करने के लिए कौन राइट देता है। आप बताइए। अगर आपकी गलती के चलते एक्सीडेंट हो जाएगा। फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
यह भी पढ़ें- https://deswanews.com/Horrific-road-accident-on-Hajipur-Lalganj-road,-3-killed,-10-injured-in-bus-auto-collision
दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया गया
बता दें कि लगभग 30 मिनट तक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के चलते सड़क पर जाम लग गया और आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।स्थिति बिगड़ते देख दोनों को कोतवाली थाना ले जाया गया, जहाँ अधिकारियों ने दोनों की बात सुनकर मामले को आपसी समझौते से खत्म कराया। न महिला और न ही SI पल्लवी ने किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज कराई। थोड़ी देर बाद महिला थाने से लौट गई।













