हाजीपुर–लालगंज रोड पर भीषण सड़क हादसा, बस-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 10 घायल

वैशाली जिले के हाजीपुर–लालगंज रोड पर मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे कंचनपुर धनुषी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वन-वे सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार करीब 70 किमी/घंटा और ऑटो लगभग 60 किमी/घंटा की स्पीड में था....

हाजीपुर–लालगंज रोड पर भीषण सड़क हादसा, बस-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 10 घायल

वैशाली जिले के हाजीपुर–लालगंज रोड पर मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे कंचनपुर धनुषी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वन-वे सड़क पर तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार करीब 70 किमी/घंटा और ऑटो लगभग 60 किमी/घंटा की स्पीड में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार अधिकांश यात्री सड़क पर दूर-दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भिजवाया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस मृतकों और अन्य घायलों की पहचान की प्रक्रिया में जुटी है।घटना स्थल जिस जगह है, वह वन-वे रोड है। बावजूद इसके, दोनों वाहन तेज रफ्तार में आमने-सामने से आ रहे थे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। ऑटो में 12–13 यात्री सवार थे, जबकि बस में भी कई यात्री मौजूद थे।

हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार
बता दें कि टक्कर के बाद बस चालक वाहन रोककर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस में बैठे यात्री किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचा पाए। बस में मौजूद एक यात्री ने बताया हमें पता ही नहीं चला हादसा कैसे हो गया। अचानक से तेज आवाज आई। पूरी बस हिल गई। सामने देखा तो बस ने ऑटो को टक्कर मारी थी।लोग सड़क पर पड़े थे। एकदम से भीड़ बस पर टूट पड़ी। तोड़फोड़ शुरू हो गई। हम लोग किसी तरह से जान बचाकर भागे।

यह भी पढ़ें-   https://deswanews.com/Samrat-Choudharys-master-plan-for-road-safety-in-Bihar,-Patna---Traffic-rule-violators-will-be-in-trouble,-challan-will-be-issued-for-breaking-the-rules

मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में 2 की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोहम्मद दिलशेर और रहीमपुर गांव निवासी शंभू साह के बेटे राजीव कुमार के रूप में हुई है। करतांहा थाना अध्यक्ष कुणाल आजाद ने तीन मौत की पुष्टि की थी।दो घायलों की पहचान लालगंज सिरहन निवासी रंजन कुमार और लालगंज पोजिया निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। वहीं यह हादसा बताता है कि वन-वे सड़क पर नियम का पालन न करना,तेज रफ्तार,ओवरलोडिंग इन तीनों का संयोजन किसी भी समय बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है।