केके पाठक के निर्देश के बावजूद, नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव

केके पाठक के निर्देश के बावजूद, नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव

PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का विरोध करने से मना किया था. उन्होंने निर्देश दिया था कि, इसका विरोध करने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा. केके पाठक ने कहा था कि, सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज होगा. बल्कि उऩकी नौकरी भी जायेगी. इसके बावजूद आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास पर नियोजित शिक्षक पहुंचकर प्रदर्शन किया.

 

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास को नियोजित शिक्षकों ने घेराव किया. नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा और ट्रांसफर का विरोध करते हुए. शिक्षा मंत्री से मिलने की बात कही. शिक्षकों का कहना है कि, सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन लेनी और तीन बार परीक्षा में फेल होने पर शिक्षकों को हटा दिया जाएगा. लगातार तीन वर्ष सक्षमता परीक्षा फेल होने पर नौकरी चली जाएगी. उनका कहना है कि 15 साल नौकरी देने के बाद अभी परीक्षा देने की बात की जा रही है. जो उनके सम्मान के ऊपर प्रहार है. साथी ट्रांसफर के लिए तीन ऑप्शन मांगा जा रहा है. इस तरीके का कदम उठाकर सरकार नियोजित शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU