क्या भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव जायेगें जेल ? कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

क्या भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव जायेगें जेल ? कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

पटना डेस्क : आम इंसान से लेकर खास इंसान तक, सभी लोग कहीं ना कहीं, किसी न किसी मामले में फंस ही जाते हैं. ये खबर इसलिए खास है. क्योंकि किसी आम आदमी का चेक बाउंस हो जाये तो कोई बात नहीं. लेकिन किसी सुपरस्टार हीरो का चेक बाउंस तो ये खबर जरूर है. ऐसा ही कुछ हुआ है. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ. जिसके बाद उन पर केस किया गया और कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर छपरा कोर्ट में गैर जमानती वारंट उनके खिलाफ जारी कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि, पिछले कई दफा कोर्ट में हाजिर होने के आदेश के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं. 

खेसारी लाल यादव के ऊपर रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि, जमीन बेचने के लिये खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख सात हजार रुपये में बात हुई थी. जिसके बाद  4 जून 2019 को रजिस्ट्री भी हो गई. मृत्युंजय ने बताया कि, रुपये के एवज में खेसारी ने 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था. जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाते में जमा कर दिया लेकिन चेक 24 जून को वापस आ गया. पुनः 27 जून को जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. इसके बाद केस दर्ज कराया.

जिसके बाद छपरा कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने भोजपुरी गायक व अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. खेसारी लाल के बंध पत्र को निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी करने का भी आदेश दिया  गया है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक