मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड के खुलासे के लिए 6 जांच टीम गठित, नहीं बचेगा मर्डर करने वाला
पटना डेस्क : मुजफ्फरपुर में जिस तरीके से एके-47 का इस्तेमाल करके अपराधियों ने हत्या की है. उससे पूरे मुजफ्फरपुर शहर दहशत में है. हर कोई हैरान है कि, अपराधी यहां इतने बेखौफ हो चुके हैं कि, वह कहीं भी किसी की भी हत्या कर देते हैं. एके-47 से हत्या से ये पता चलता है कि, यहां के अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. दरअसल, बीती रात नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष सहित पांच लोगों पर दो बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में आशुतोष सहित 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज फिलहाल प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि, प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही का मिठनपुरा इलाके में एक जमीन को लेकर शंभू-मंटू गिरोह से अनबन चल रहा था. जिसमें आशुतोष शाही को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. आशुतोष शाही ने इसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. लेकिन कल देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद हत्याकांड मामले की जांच और खुलासे के लिए 6 जांच टीम गठित की गई. इस को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कहा कि, अलग-अलग बिंदुओं पर जांच चल रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने एसआईटी का भी गठन किया है. इसमें सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे डीएसपी राघव दयाल, इंस्पेक्टर मोहम्मद सलाउद्दीन, अनिल कुमार, सदर, नगर और एसटीएफ को शामिल किया गया है. एसआईटी ने मनिहारी मिठनपुरा हापुड़ और सदर इलाके में 6 जगहों पर छापेमारी की है. लेकिन फिलहाल शूटर को गिरफ्तार कर पाने में सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलर को जरूर उठाया है. अब देखना होगा कि, जिस तरीके से पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है और जांच कर रही है. इस हत्याकांड का खुलासा कबतक कर पाती है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक