पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और डॉक्टरों की झड़प, मारपीट और बंधक बनाने का आरोप
बिहार के चर्चित बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद से पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर के साथ विवाद का मामला सामने आया है। पटना एम्स (AIIMS Patna) में बुधवार देर रात उनका अस्पताल के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों के साथ विवाद, धक्का-मुक्की और मारपीट का मामला सामने आया है। आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर आ रही है।इस पूरे मामले में फुलवारीशरीफ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन,,..

बिहार के चर्चित बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद से पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर के साथ विवाद का मामला सामने आया है। पटना एम्स (AIIMS Patna) में बुधवार देर रात उनका अस्पताल के गार्ड और जूनियर डॉक्टरों के साथ विवाद, धक्का-मुक्की और मारपीट का मामला सामने आया है। आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर आ रही है।इस पूरे मामले में फुलवारीशरीफ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ एम्स पहुंचे थे, जहां वह एक मरीज से मिलने गए थे। इसी दौरान अस्पताल के सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई।बात इतनी बढ़ गई कि अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टर और चेतन आनंद के बीच विवाद, धक्का-मुक्की और हाथापाई की नौबत आ गई।घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयान और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।