पटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भीषण आग, बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी जाम में फंसी,20 मिनट बाद काबू पाया गया

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फायर ब्रिगेड की ही एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में उस समय सिर्फ ड्राइवर मौजूद था, जो कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।ड्राइवर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। गाड़ी में कुछ जरूरी सामान था, जिसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन लपटें तेज हो जाने के कारण अधिकांश सामान जल....

पटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भीषण आग, बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी जाम में फंसी,20 मिनट बाद काबू पाया गया

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इनकम टैक्स चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फायर ब्रिगेड की ही एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में उस समय सिर्फ ड्राइवर मौजूद था, जो कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।ड्राइवर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। गाड़ी में कुछ जरूरी सामान था, जिसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन लपटें तेज हो जाने के कारण अधिकांश सामान जल गया।

अग्निशमन गाड़ियां भी फंस गईं ट्रैफिक में
हादसे के बाद कोतवाली चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को सूचना दी। लेकिन जब लोद्दीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकलीं, तो खुद ट्रैफिक में फंस गईं।वहां से आगे बढ़ी तो कोतवाली टी प्वाइंट से इनकम टैक्स के बीच में फंस गईं।वहां से अग्निशमन की गाड़ियां जैसे तैसे रॉन्ग साइड से घटनास्थल तक पहुंचीं। तब तक काफी देर हो गई। गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। 

 20 मिनट में काबू पाई गई आग
आग पर काबू पाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा।ड्राइवर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। मैं गाड़ी में समान लेकर जा रहा था। इसी दौरान आगे से आग पकड़ ली। लपटें तेज होने के चलते कूदना पड़ा। जितना पीछे सामान था। उसे निकाल लिया। बाकी नहीं निकल पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा करता है कि जब फायर ब्रिगेड की ही गाड़ी में आग लग जाए और समय पर मदद न पहुंचे, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?