फूल तोड़ने के दौरान एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर, परिवार में कोहराम
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया से दिलदहला देने वाली एक खबर सामने आ रही है. यहां एक रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना खगङिया के परबता थाना के डुमरिया बुजुर्ग गांव की है. मृतक की पहचान विधान चंद्र मिश्र के रूप में हुई है. जो की आरपीएफ के रिटायर फौजी थे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, विधान चंद्र मिश्र सुबह में फूल तोड़ने के लिए गए थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से सभी अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन जब वहां पहुंचे तो विधान चंद्र मिश्र की मौत हो चुकी थी. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि, मृतक विधान चंद्र मिश्र का अपने ही रिश्तेदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. उनको कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके लिए वह थाने में अपनी सुरक्षा की मांग किए थे, लेकिन पुलिस वालों ने उनका सुरक्षा या नहीं मुहैया कराया था.
परिजनों का कहना है कि, अगर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराया होता तो शायद आज विधान चंद्र मिश्र जिंदा होते. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU