समस्तीपुर में आपसी विवाद में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर में आपसी विवाद में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या

पटना डेस्क : आजकल कम उम्र के बच्चे क्राइम की दुनिया में आ रहे हैं. गुट बनाते हैं. मारपीट करते हैं. फिर विवाद बढ़ने पर हत्या तक भी कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के अकबरपुर गांव से आई है. जहां कुछ युवकों ने दिनदहाड़े एक 15 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मृतक किशोर की पहचान पिंटू के रूप में की गई है. पिंटू छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद गांव में ही किसानी के काम में पिता का हाथ बटाता था. दोपहर में जब खेत से पटवन कर किशोर पिंटू खाना खाने घर जा रहा था तभी इसी बीच गांव के ही कुछ लड़के घर आकर पिंटू को साथ  लेकर गए और घर से कुछ दूरी पर एक बगीचे में ले जाकर पहले बाइक से उसे धक्का देकर गिरा दिया और फिर पेट में सटाकर गोली मार दी.

वही, मृतक के पिता रामबाबू राय ने बताया कि, गांव में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. उनका बेटा पिंटू कुमार दोनों पक्ष से बात करता था. इसी से एक गुटके तीन चार लड़कों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी. वहीं, घटना की जानकारी पर डीएसपी संजय कुमार पांडे घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, आपसी विवाद में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी मामले पर जांच कर रही है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक