आज शाम 6.30 बजे नई दिल्ली के पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में पीएम मोदी के साथ बिहार के एनडीए सांसदों की होगी बैठक
पटना डेस्क : 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अब अपनी तैयारियों में जुट गई है. पहले विपक्षी दलों ने मिलकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है. जो NDA को आगामी चुनाव में रोने का काम करेंगी. वहीं एनडीए ने भी कमर कस लिया है और वह भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.
आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सांसदों के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक नई दिल्ली के पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में होने वाली है. इस मीटिंग में बिहार के एनडीए के कुल 27 सांसद शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे और उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सांसदों को "गुरु मंत्र" दिया जाएगा और नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद बीजेपी ने साथियों को जोड़ने की कवायद में जुट जाएगी. फिलहाल, बिहार में चिराग पासवान, पशुपति पारस ,उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जैसे नेता बीजेपी के साथ है, बावजूद इसके आगे लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सामने बेहतर प्रदर्शन करने और 2019 के प्रदर्शन को दोहराने की बीजेपी के सामने चुनौती है, लिहाजा यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों के सांसदों के साथ अलग-अलग मीटिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बिहार के सांसदों के साथ बैठक है. इस बैठक में चिराग पासवान और पशुपति पारस के भी सांसद मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक