बिहार के परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा - बार-बार चलान कटने को ठीक करने पर, विभाग कर रहा काम

बिहार के परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा - बार-बार चलान कटने को ठीक करने पर, विभाग कर रहा काम

पटना डेस्क : बिहार में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होता हुआ दिख रहा है. अभी यहां के सभी लोग ट्रैफिक नियम को मान रहे हैं. प्रॉपर ट्रैफिक सिग्नल के नियमों का पालन कर रहे हैं. जो नहीं कर रहे हैं उनके यहां चालान भी पहुंच रहा है. कुछ दिक्कत सामने आई है. चालान के मामले में एक ही दिन में लोगों का कई बार चालान कट रहे है. 

इसी को लेकर जब पत्रकारों ने बिहार के परिवहन मंत्री शीला मंडल से सवाल पूछा तो शीला मंडल ने जवाब दिया कि, विभाग इस पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. वही शीला मंडल ने बिहार के लोगों से अपील की कि आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. 

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि, बिहार के लोग जब बाहर के राज्य में जाते हैं तो वहां के ट्रैफिक नियमों को मानते हैं. वही लोग बिहार में आकर ट्रैफिक नियम नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि, इसमें सुधार की जरूरत है. लोगों की मानसिकता को बदलना होगा और डिसिप्लिन का पालन करना होगा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक