पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम के बेटी दामाद जब भीड़ गए आपस में और दामाद ने स्वर्गीय रमई राम की बेटी और पूर्व एमएलसी गीता कुमारी पर चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करादी

पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम के बेटी दामाद जब भीड़ गए आपस में और दामाद ने स्वर्गीय रमई राम की बेटी और पूर्व एमएलसी गीता कुमारी पर चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करादी

पटना डेस्क : पूर्व मंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी स्वर्गीय रमई राम की बेटी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि स्वर्गीय रमई राम के दामाद ने हीं उनकी बेटी पर कागजात और रूपये चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं लोगबाग तो यहां तक कह रहे हैं कि मंत्री जी के द्वारा अर्जित संपत्ति विवाद का कारण है जिसके लिए उनके परिजन आपस में बेईमानी की हद तक भीड़ गए हैं

राजनीति में सक्रिय भूमिका रखने वाले साथ हीं बिहार विधानसभा चुनाव में नौ बार जीत दर्ज करने वाले रमई राम किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे । वह करीब 20 साल तक राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में मंत्री भी रहे हैं, इस लिहाज से संभवत बिहार विधानसभा में अब तक के सबसे अधिक समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय नेता जिनका काम और नाम आज भी लोगों के जुबान पर है, वे मुजफ्फरपुर के बोचहां (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से रहे थे।

 

 भले ही वह अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम की पुत्री से जुड़ा हुआ मामला जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग ताज्जुब कर रहे हैं, ऐसे लोकप्रिय नेता की बेटी सह पूर्व एमएलसी गीता कुमारी पर चोरी का आरोप लगा है और उनके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है यह शिकायत उनके अपने ही रिश्तेदार अवध किशोर आनंद ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में दर्ज कराया है । उनपर जमीन के कागजात और लाखों के ज्वेलरी समेत अन्य समान चोरी करने का आरोप है । बताते चलें कि पूर्वएमएलसी गीता कुमारी बोचहाँ उपचुनाव में वीआईपी से प्रत्याशी भी थी।

 

अपने आवेदन में अवध किशोर आनंद ने लिखा है कि मेरा पुत्र रत्नेश कुमार आऩंद इनलोगों के साथ रहता है। गीता कुमारी एवं उनके परिजनों ने रत्नेश से उसके फ्लैट की चाभी मांगा था पर रत्नेश ने देने से मना कर दिया। इस बीच रत्नेश जब कुछ दिन के बाद वापस लौटा,तो देखा कि उसका ताला बंद फ्लैट खुला हुआ है और वहां से कई जमीन के कागजात के साथ ही 15 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी गायब है। उन्हें आशंका है कि पूर्व एमएलसी गीता कुमारी एवं उनके परिजनों ने ही चोरी की है। वहीं लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक