जीतन राम मांझी ने लालू-नीतीश पर किया तंज, सीएम आज जिसके साथ हैं उसका काम ही था तेल पिलाना और लाठी चलाना
पटना डेस्क : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने 13 जुलाई को हुए विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता की मौत के बाद. लालू और नीतीश पर तीखा तंज कसा है. मांझी ने कहा कि, नीतीश कुमार पर संगत का असर हो गया है. जिन लोगों के साथ नीतीश सरकार चला रहे हैं. उनका काम ही रहा है लाठी में तेल पिलाना और लाठी चलाना.
जीतन राम मांझी आज बीजेपी के जिला महामंत्री विजय सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए फतुहां पहुंचे थे. दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद मांझी महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे. कहा आंदोलन को दबाने के लिए सभी के ऊपर लाठी बरसाना नीतीश कुमार की नियत बन गई है. जो कोई बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है. उसके ऊपर लाठी चला कर उसे शांत कर दिया जाता है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि, वे बीजेपी के राजभवन मार्च में शामिल होंगे और राज्यपाल के माध्यम से मांग करेंगे कि, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो. क्योंकि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक