मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात: सीएम नीतीश ने 516 करोड़ की 7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास,जीविका और आंगनवाड़ी सेविका से संवाद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरूवार को मुजफ्फरपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और जिले को 516 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने भगवानपुर गोलंबर के पास आयोजित कार्यक्रम में सात बड़ी योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया। ये योजनाएं उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत की थीं। मुख्यमंत्री ने शहर के बाहरी इलाके भगवानपुर गोलंबर पर बनाए गए मंच से सभी योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया। खास बात यह रही कि सीएम के कार्यक्रम स्थल पर...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरूवार को मुजफ्फरपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और जिले को 516 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने भगवानपुर गोलंबर के पास आयोजित कार्यक्रम में सात बड़ी योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया। ये योजनाएं उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत की थीं।
मुख्यमंत्री ने शहर के बाहरी इलाके भगवानपुर गोलंबर पर बनाए गए मंच से सभी योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया। खास बात यह रही कि सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही शिलापट्ट खोल दिया गया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं।
शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना :इसके बाद सीएम पताही स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जीविका दीदियों और आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ संवाद किया। चांदनी चौक-रामदयालु नगर सिक्स लेन(44.67 करोड़), चांदनी चौक बखरी फोर लेन(89.77 करोड़), चंदवारा पुल सिपाहपुर- चकमोहब्बत-जेल चौक संपर्क पथ(120.93 करोड़), गोबरसही आरओबी (167.68 करोड़), कांटी-मीनापुर-शिवहर फोरलेन (89.77 करोड़), गायघाट मधुरपट्टी में उच्च स्तरीय ब्रिज (24.28 करोड़) सहित 516 करोड़ की सात निर्माण योजना शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री, निर्माण विभाग के मंत्री, पंचायती राज विभाग के मंत्री, बिहार पुलिस के डीजीपी, सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।