पटना में कांग्रेस का घेराव मार्च, वोट चोरी और जमीन घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतर आई है। बिहार युवा कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकाल चुके हैं।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह मार्च वोट चोरी और अडाणी को 1 रुपए प्रति वर्ष की दर पर 1050 एकड़ जमीन व 10 लाख पेड़ देने के विरोध में आयोजित किया....

पटना में कांग्रेस का घेराव मार्च, वोट चोरी और जमीन घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतर आई है। बिहार युवा कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकाल चुके हैं।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह मार्च वोट चोरी और अडाणी को 1 रुपए प्रति वर्ष की दर पर 1050 एकड़ जमीन व 10 लाख पेड़ देने के विरोध में आयोजित किया गया है।

हालिया विरोध प्रदर्शन
इस घेराव मार्च में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव गरीब दास समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।गौरतलब है कि 5 दिन पहले, 18 सितंबर को भी पटना में कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला था। उस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जमीन चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए थे।

कांग्रेस का आरोप
वहीं, कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा “बिहार को अब सीएम नीतीश नहीं, बल्कि कोई और चला रहा है। इसी वजह से बिहार की ऐसी स्थिति हो गई है।”राजधानी पटना में कांग्रेस का यह प्रदर्शन चुनावी माहौल को और गरमा रहा है और विपक्ष बनाम सत्ता पक्ष की सियासत तेज होती दिख रही है।