बिहार में सियासत गर्म , हो रहा जमकर व्यंग वार, बीजेपी-राजद-जदयू सब आपस में भिड़े

बिहार  में सियासत गर्म , हो रहा जमकर व्यंग वार,  बीजेपी-राजद-जदयू सब आपस में भिड़े

पटना डेस्क : मौसम में भारी बदलाव हो रहा है ठंढ का प्रकोप बढ़ रहा है यानी मौसम में ठंढापन है लेकिन बिहार में सियासत बेहद गर्म है. CM नीतीश के बेहद करीबी साथी ललन सिंह ने 29 दिसंबर को दिल्ली कार्यकारणी की बैठक में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. फिर क्या ? अब तो बयानों की जंग सी छिड़ गई है. 

तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी के द्वारा बताया जा रहा है कि हमने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दिया था कि ललन इस्तीफा देंगे. बस इतना ही नहीं , इनके द्वारा तो ये भी दावा किया जा रहा है कि, ललन सिंह जदयू को तोड़ रहे थे. उन्होंने जदयू के लगभग एक दर्जन विधायकों को तोड़ लिया था जिनको राजद में शामिल कराने वाले थे. इनकी मंशा थी कि, तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री बने. ललन का लालू यादव से नजदीकियों का भी जमकर दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, ललन सिंह के इस षड़यंत्र का पता नीतीश को चल गया था. नीतीश कुमार बेहद नाराज थे.

इन तमाम आरोपों के बीच नीतीश कुमार और ललन सिंह की कुछ तस्वीर सामने आरही है जो विरोधियों का मनोबल तोड़ने वाली है. तस्वीरों में नीतीश कुमार-ललन सिंह इस्तीफे के पहले और बाद भी बहुत नॉर्मल और साथ-साथ दिख रहे हैं. कहा जाता है नीतीश कुमार को समझना बेहद मुश्किल है. वैसे सुशील मोदी अपने बयानों बार बार बोल रहे हैं कि आगे-आगे देखिये होता है क्या ? तो चलिए इंतज़ार करते हैं...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक