बिहार चुनाव 2025: राबड़ी देवी ने नीतीश पर साधा निशाना, तेज प्रताप के लिए दिया बड़ा बयान
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, सूबे का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। बयानबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और नए समीकरणों के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बड़ा राजनीतिक दावा किया...
 
                                बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, सूबे का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। बयानबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और नए समीकरणों के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बड़ा राजनीतिक दावा किया है।राघोपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने कहा “नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”
ठीक है, .... वह अपनी जगह सही है।
बता दें कि राबड़ी देवी के इस बयान ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है।इसी दौरान जब पत्रकारों ने राबड़ी देवी से उनके बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव के बारे में पूछा ,जो इस बार RJD से अलग होकर चुनावी मैदान में हैं , तो उन्होंने सहज अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा,“ठीक है, उसे चुनाव लड़ने दो, वह अपनी जगह सही है।”
हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले वैशाली ज़िले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, यहीं से 2015 में तेज प्रताप ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। 2020 में उन्होंने हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी।
 RJD में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा
दिलचस्प बात ये है कि RJD ने महुआ सीट से अपने मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को उम्मीदवार बनाया है । जिससे ये मुकाबला राजनीतिक के साथ-साथ पारिवारिक रूप से भी बेहद दिलचस्प हो गया है।कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से, बल्कि परिवार से भी दूर कर दिया था।तब से तेज प्रताप अपनी अलग पहचान और राजनीतिक ज़मीन मजबूत करने में जुटे हैं।उन्होंने हाल ही में बयान दिया “मैं RJD में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा।”अब देखना दिलचस्प होगा कि महुआ की धरती पर यह ‘पारिवारिक जंग’ क्या रंग लाती है — और राबड़ी देवी का दावा कितना सटीक साबित होता है।
 


 Deswa News
                                    Deswa News                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

