तेज प्रताप यादव का खेसारीलाल पर तंज: नाचने वाला नौकरी देगा क्या?

बिहार की सियासत इन दिनों अपने चरम पर है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, नेताओं के बयान और जुबानी जंग ने माहौल को और गरमा दिया है। अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख...

तेज प्रताप यादव का खेसारीलाल पर तंज: नाचने वाला नौकरी देगा क्या?

बिहार की सियासत इन दिनों अपने चरम पर है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, नेताओं के बयान और जुबानी जंग ने माहौल को और गरमा दिया है। अब जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एनडीए के संकल्प पत्र और आरजेडी उम्मीदवार खेसारीलाल यादव दोनों पर निशाना साधा है।

‎एनडीए पर हमला

‎पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने एनडीए के घोषणापत्र पर चुटकी ली। उन्होंने कहा,“चुनाव का मौसम है, सब अपना-अपना वादा करेंगे। देखते हैं, आखिर होता क्या है। वहीं तेज प्रताप ने आरजेडी के स्टार प्रचारक खेसारीलाल यादव के उस बयान पर भी तीखा कटाक्ष किया, जिसमें खेसारी ने बिहार में दो करोड़ नौकरियां देने का दावा किया था।तेज प्रताप ने मुस्कराते हुए कहा, “खेसारीलाल कौन सी नौकरी देगा? नाचने वाला नौकरी देगा क्या?”

‎ राहुल गांधी पर भी हमला

‎ बता दें कि तेज प्रताप यादव हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी छठ किए हैं क्या? उन्हें क्या पता छठ क्या होता है? जो हर वक्त विदेश भागता है, उसे छठ मईया के पर्व का क्या ज्ञान होगा?”गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा के आयोजन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री पर ‘ड्रामा’ करने का आरोप लगाया था।

‎ मुकेश सहनी को भी लिया आड़े हाथ

‎इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने उनसे वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी जिसमें सहनी ने कहा था “तेज प्रताप यादव कौन हैं? हम नहीं जानते।” तो तेज प्रताप भड़क उठे।तेज प्रताप ने गुस्से में कहा,“आपने अभी किसका नाम लिया?... मैं इस नाम के किसी शख्स को नहीं जानता।”