बिहार: मोकामा हत्याकांड के बाद पंडराक में वीणा देवी की गाड़ी पर हमला, इलाके में तनाव

बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या के दूसरे दिन भी सियासी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को...

बिहार: मोकामा हत्याकांड के बाद पंडराक में वीणा देवी की गाड़ी पर हमला, इलाके में तनाव

बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की हत्या के दूसरे दिन भी सियासी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पंडराक में मोकामा से राजद प्रत्याशी और बाहुबली सूरजभान यादव की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव किया गया, जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

‎वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

‎सूत्रों के अनुसार, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी अपने समर्थकों के साथ पंडारक इलाके में चुनाव प्रचार कर रही थी, तभी अनजान बदमाशों ने उनके काफिले को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और तनाव की स्थिति बनी रही।

‎ एफआईआर और सियासी आरोप-प्रत्यारोप

‎बता दें कि मोकामा हत्याकांड में मोकामा से जदयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, अनंत सिंह ने इस घटना के लिए सूरजभान को जिम्मेदार ठहराया। गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में दुलारचंद प्रचार कर रहे थे, तभी उनकी हत्या हुई थी।

‎वीणा देवी और सूरजभान का बयान

‎वहीं दुलारचंद के अंतिम संस्कार में वीणा देवी का परिवार भी शामिल हुआ। वीणा देवी ने कहा,“चुनाव अलग है, लेकिन हमारे परिवारों का आपसी रिश्ता अलग है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, हमने अपना चुनाव कार्यक्रम रद्द कर दिया। हमारी मांग है कि ऑन-कैमरा मजिस्ट्रेट स्तर की जांच होनी चाहिए।”

‎लोकतंत्र का हनन हुआ है

‎सूरजभान ने भी दुलारचंद के परिवार को सांत्वना दी और कहा “लोकतंत्र का हनन हुआ है। चुनाव आयोग से अपील है कि इस मामले पर रिटायर्ड जज की इंक्वायरी बैठाई जाए, तभी सच्चाई सामने आ पाएगी।” बता दें कि घटना के बाद मोकामा और पंडराक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कड़ी निगरानी और गश्त तेज कर दी है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है वहीं आगामी चुनाव में यह घटना गर्म सियासी मुद्दा बन चुकी है।