तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के दौरान अपने नाम के वोटर लिस्ट से कटने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव अब दो वोटर आईडी रखने के आरोपों से घिर गए हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा...

तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के दौरान अपने नाम के वोटर लिस्ट से कटने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव अब दो वोटर आईडी रखने के आरोपों से घिर गए हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी (एपिक नंबर) रखने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा गया है।आपको बता दें शनिवार को तेजस्वी ने अपने ईपिक नंबर के प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं होने की बात प्रेस कांफ्रेंस कर कही थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत के साथ उनका वोटर लिस्ट में नाम दिखाया था। जिसके बाद से तेजस्वी पर दो वोटर आईडी रखने के आरोप लग रहे हैं।

खुद का नाम कटने का दावा किया था
दरअसल तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईपिक नंबर-रब 2916120 साझा किया था। जो वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने वोटर लिस्ट से खुद का नाम कटने का दावा किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत समेत उनका नाम वोटर लिस्ट में दिखाया था, जो क्रमांक- 416 है। जिसका ईपिक नंबर - रब 0456228 जो 2015 की मतदाता सूची में भी मौजूद है। जिसके बाद से तेजस्वी पर दो वोटर आईडी होने के आरोप लग रहे हैं।