Bihar Chunav:तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर उठाए कई गंभीर सवाल,कहा-14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे और अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  एक ओर भाजपा, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं, तो दूसरी ओर महागठबंधन के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी लगातार सभाएं कर मतदाताओं से अपील की।इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पुरुष,.....

Bihar Chunav:तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर उठाए कई गंभीर सवाल,कहा-14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे और अंतिम चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  एक ओर भाजपा, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं, तो दूसरी ओर महागठबंधन के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी लगातार सभाएं कर मतदाताओं से अपील की।इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं। वहीं दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार रविवार शाम 6 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। अब राज्य की नजरें इस मतदान पर टिकी हैं, जो आने वाली सरकार की दिशा तय करेगा।

राजनीतिक हलचल चरम पर
इसी कड़ी में राजधानी पटना के पोलो रोड पर दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राजनीतिक हलचल चरम पर रही। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए। उनके साथ सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। तेजस्वी ने सुरक्षा बलों के आंकड़े सामने रखते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर भाजपा शासित राज्यों से ही फोर्स बुलाए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुल 208 कंपनियां ऐसे राज्यों की लगाई गई हैं, जबकि 68 प्रतिशत पुलिस ऑब्जर्वर भी इन्हीं प्रदेशों से हैं।

 पीएम पर तंज 
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा से प्रधानमंत्री की मुलाकात और हुलास पांडे जैसे बाहुबली नेताओं के प्रचार का भी जिक्र किया। तेजस्वी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वे विकास की बात करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री “कट्टा-पिस्टल जैसी भाषा” का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम ने कई ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा किया जिनकी छवि आपराधिक रही है।तेजस्वी ने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है।उन्होंने बताया कि वे 171 सभाएं कर चुके हैं और लगभग हर जिले, हर ब्लॉक में जनता से सीधा संवाद किया है।उनका कहना था कि 20 साल पुरानी सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है और अब राज्य नई दिशा चाहता है।

14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबसे बड़ा हिस्सा गृह मंत्री अमित शाह पर आरोपों के नाम रहा। नेताप्रतिपक्ष  तेजस्वी ने कहा कि शाह पटना में डेरा जमाए हुए हैं और अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दे रहे हैं कि गड़बड़ी कहां करनी है और किन लोगों को चुनाव से पहले उठाना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समस्तीपुर में फेंकी गई पर्चियों से लोग डरे हुए हैं, लेकिन आयोग चार दिनों बाद भी पहले चरण में पुरुष और महिला मतदाताओं का आंकड़ा सार्वजनिक नहीं कर रहा। तेजस्वी ने आखिर में कहा, “ये बौखलाहट बताती है कि ये लोग जाने वाले हैं।14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी।