बिहार चुनाव में बयानबाज़ी का दौर तेज़: सम्राट चौधरी के 'नचनिया' वाले बयान पर भड़कीं रोहिणी आचार्य

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, नेताओं के बीच निजी हमलों का दौर भी तेज़ हो गया है। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के छपरा से प्रत्याशी और भोजपुरी..

बिहार चुनाव में बयानबाज़ी का दौर तेज़: सम्राट चौधरी के 'नचनिया' वाले बयान पर भड़कीं रोहिणी आचार्य

‎बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, नेताओं के बीच निजी हमलों का दौर भी तेज़ हो गया है। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के छपरा से प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को “नचनिया” कहा था। इस बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।

‎रोहिणी आचार्य का पलटवार

‎वहीं अब इस विवाद में लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने सम्राट चौधरी पर तीखा पलटवार किया है। सम्राट चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा “हाँ, वे दूसरों को 'नचनिया' कहेंगे क्योंकि उनके पास है ही कौन? मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, हेमा मालिनी, कंगना रनौत — ये सब भी तो ‘नचनिया’ हैं न? वे दूसरों को कहते हैं, लेकिन अपनी पार्टी एनडीए में भीड़ जुटाने के लिए उन्हीं 'नचनिया' को लेकर घूमते हैं।”

‎बीजेपी पर तीखा हमला

‎उन्होंने आगे कहा कि,“क्या उन कलाकारों को शर्म नहीं आती? उनके चेहरों का इस्तेमाल सिर्फ़ भीड़ इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है। वे ‘नचनिया’ नहीं, कलाकार हैं, जिन्होंने भारत के लिए योगदान दिया है। हमारे कलाकारों ने समाज को नई दिशा दी है।”रोहिणी आचार्य ने अपने बयान में भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा “भाजपा में सभी बुरे लोग आते हैं और अच्छे बन जाते हैं। सामूहिक बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना, आसाराम बापू, राम रहीम — ये सब उनके लिए ‘अच्छे लोग’ हैं।

‎क्या किसी कलाकार को 'नचनिया' कहा जा सकता है? यही भाजपा की भाषा है। जनता को लुभाने के लिए अब वही कलाकार उनके मंचों पर बुलाए जा रहे हैं, क्योंकि कोई उनके नेताओं की बातें सुनने नहीं आ रहा।” जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा; मतगणना 14 नवंबर को होगी।