बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेज प्रताप बोले- महुआ हमारे नाम से जाना जाता है...बदलाव जरूर होगा
तेज प्रताप यादव ने कहा अच्छी वोटिंग हो रही है। लोग अपने तरीके से मतदान कर रहे हैं। महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ये लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि इस बार बदलाव जरूर होगा।महुआ में राजद के विकास कार्यों के दावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और के नाम से नहीं।बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।आज की वोटिंग के जरिए 1302 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। कई जिलों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी बीच, जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने मतदान को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान बेहद उत्साहजनक है और लोग अपने तरीके से वोट डाल रहे हैं।
महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं
तेज प्रताप यादव ने कहा अच्छी वोटिंग हो रही है। लोग अपने तरीके से मतदान कर रहे हैं। महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ये लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि इस बार बदलाव जरूर होगा।महुआ में राजद के विकास कार्यों के दावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और के नाम से नहीं।बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।











