बिहार में सुरक्षा सख्त: दिल्ली धमाके के बाद मेट्रो, रेलवे स्टेशन ,एयरपोर्ट और पर्यटन स्थलों पर निगरानी तेज
धमाके के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है।अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पंकज कुमार दराद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त बल की तैनाती थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।नेपाल सीमा और पड़ोसी राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।पटना मेट्रो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थल, पर्यटन केंद्र और प्रमुख बाजारों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश सभी जिलों के एसपी....
सोमवार शाम दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। गृह मंत्रालय ने घटना के लगभग 20 घंटे बाद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है।यह धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे लालकिला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुआ था। मंगलवार तक धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 20 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। अब तक केवल दो शवों की पहचान हो पाई है, जबकि बाकी शवों की पहचान DNA टेस्ट के जरिए की जाएगी।
पटना एयरपोर्ट तक बढ़ाई गई निगरानी
वहीं धमाके में इस्तेमाल हुई सफेद i20 कार का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में कार से एक काला मास्क पहने शख्स निकलते हुए दिखाई दे रहा है। जांच में सामने आया है कि कार में मौजूद व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला डॉ. मोहम्मद उमर नबी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर ने कार में रखे विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया।दिल्ली धमाके के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है।अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) पंकज कुमार दराद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त बल की तैनाती थी, लेकिन अब सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।नेपाल सीमा और पड़ोसी राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।पटना मेट्रो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थल, पर्यटन केंद्र और प्रमुख बाजारों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिए गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जताई
वहीं लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुए ब्लास्ट को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जताई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि देश की राजधानी में हो रहे ऐसे ब्लास्ट चिंताजनक और पीड़ादायक हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा सभी घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में चाहे वो पुलवामा हो या पहलगाम, हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।













