गोपालगंज में मतदान के बाद हिंसा: RJD को वोट नहीं देने पर दलित परिवार पर हमला, तीन जगहों पर तनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान ने नया इतिहास रच दिया है। राज्य की 121 सीटों पर गुरुवार को करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया ।जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ऊँचा वोटिंग प्रतिशत माना जा रहा है।यह मतदान सिर्फ आँकड़ों का नहीं, बल्कि बिहार के मतदाताओं की सजगता और बदले हुए रुझान की कहानी कहता है। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश.....
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान ने नया इतिहास रच दिया है। राज्य की 121 सीटों पर गुरुवार को करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया ।जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे ऊँचा वोटिंग प्रतिशत माना जा रहा है।यह मतदान सिर्फ आँकड़ों का नहीं, बल्कि बिहार के मतदाताओं की सजगता और बदले हुए रुझान की कहानी कहता है। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी विकास और स्थिरता की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी युवा बेरोजगारी और बदलाव के नारे पर मैदान में हैं लेकिन, इस लोकतांत्रिक जश्न के बीच देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद तीन अलग-अलग जगहों से हिंसा और तनाव की बड़ी खबरें सामने आईं।
हिंसा और तनाव की सूचना
बता दें कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से मतदान समाप्त होने के बाद हिंसा और तनाव की सूचना मिली है।बताया जा रहा है कि संध्या के समय सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक दलित परिवार के सदस्यों पर हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने RJD को वोट नहीं दिया। पीड़ितों के अनुसार, वे कल देर शाम वोट देकर घर लौट रहे थे, तभी RJD समर्थक अखिलेश यादव, विशाल यादव समेत अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया और BJP को वोट देने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बैकुंठपुर थाना के बंगरा और महम्मदपुर थाना के देवकुली में भी मारपीट की घटना सामने आई है।
SDPO ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया..
वहीं SDPO राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद तीन अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं। ये घटनाएं बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया गांव में दर्ज की गई हैं। तीनों जगहों पर RJD समर्थकों द्वारा पिटाई करने का आरोप है। उन्होंने जांच के बाद कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
इस बीच BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों (बंगरा में संजीत मिश्रा, देवकुली में सुमन सिंह और बुचेया में दलित परिवार के सदस्य) से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। मिथिलेश तिवारी ने RJD विधायक प्रेम शंकर यादव के समर्थकों पर सीधे तौर पर हमला करने का आरोप लगाया। BJP प्रत्याशी ने प्रशासन से 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटनाओं के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।













