ललन सिंह बोले मोदी सरकार नहीं चाहती दरभंगा में बने AIIMS, जुमलेबाजी का मतलब BJP
पटना डेस्क : बिहार के दरभंगा में एम्स बनने को लेकर राजनीति की जा रही है. हर दिन कुछ ना कुछ नया बयान देकर इस मामला को तुल पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इस बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. ललन सिंह ने कहा है कि, भाजपा के सांसद जहां मन करे वहां परेड करें. लेकिन केंद्र सरकार दरभंगा में एम्स नहीं बनना चाहती. बस उस पर राजनीति कर रही है.
ललन सिंह ने कहा कि, दरभंगा एम्स के लिए राज्य सरकार ने जो जमीन चिन्हित किया है. वह जमीन 6 लाइन के किनारे है. एम्स तक जाने के लिए राज सरकार ने 4 लेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है. मिटटी भराई के लिए 300 करोड रुपए भी स्वीकृत किया है. राज्य सरकार तो हर समय चाहती है कि, दरभंगा में एम्स बन जाए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली जो जुमलेबाज सरकार है उसको काम नहीं करना है.
ललन सिंह ने कहा कि, दरभंगा में एम्स बनाने का निर्णय भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया था. उन्हीं का इच्छा था कि, राज्य में पुराना मेडिकल कॉलेज जहां भी है. वहां नए एम्स बनाया जाए. इसी तरह पटना में एम्स बनाया गया. अब उसके बाद दरभंगा में बनाने की बात हम लोग कर रहे हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक