आरजेडी सुप्रीमो की इफ्तार पार्टी आज, लालू ने खुद पत्र लिखकर लोगों से किया आग्रह

चुनावी साल में बिहार में इफ्तार की सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है। रमजान के महीने में राजनीतिक दलों की ओर से इफ्तार पार्टी देने की परंपरा रही है। इसी कड़ी में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं।

आरजेडी सुप्रीमो की इफ्तार पार्टी आज, लालू ने खुद पत्र लिखकर लोगों से किया आग्रह
LALU YADAV

चुनावी साल में बिहार में इफ्तार की सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है। रमजान के महीने में राजनीतिक दलों की ओर से इफ्तार पार्टी देने की परंपरा रही है। इसी कड़ी में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव  भी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। इस पार्टी का आयोजन आरजेडी  पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास 12 स्टैंड रोड पर किया जाएगा। इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए लालू ने खुद पत्र लिखकर लोगों से आग्रह किया है। 

मुस्लिम समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया 

इस पार्टी में  कई सियासी दलों के नेताओं के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों को बुलावा भेजा गया है। लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी इस इफ्तार में शामिल होंगे। लालू यादव की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।  इसके अलावा बुद्धिजीवियों, समाज के सभी तबके के लोगों और रोजेदारों को इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिये आग्रह किया गया है।

अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर पार्टी का आयोजन 

जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद हर साल अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे लेकिन आज लालू अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास इस पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। गौरतलब हो कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। हालांकि कई मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम समाज से दावत में शामिल न होने की अपील की थी, इसके बावजूद बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया था।