RLJP ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में खुले जंग का किया ऐलान, कहा- एनडीए सरकार की मंशा अच्छी नहीं

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में रविवार को पटना में खुले जंग का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा इस बिल के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाएगी। उन्होंने ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ...

RLJP ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में खुले जंग का किया ऐलान, कहा- एनडीए सरकार की मंशा अच्छी नहीं
Spokesperson Shravan Kumar Aggarwal

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में रविवार को पटना में खुले जंग का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा इस बिल के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाएगी। उन्होंने ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार मुस्लिम भाइयों के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है एवं देश के अकलियत समाज के आवाज को कुचलने का प्रयास एनडीए सरकार कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार गलत मंशा से वहफ संशोधन विधेयक लेकर आई है। केन्द्र की एनडीए सरकार की मंशा अच्छी नहीं है। वह वक्फ की संपतियों को छीनकर देश के बड़े बड़े उद्योगपति को देना चाहती है। 

एनडीए सरकार की नीयत खराब -श्रवण कुमार

उन्होंने कहा कि  वक्फ विधेयक पर जेपीसी में भी विपक्ष के किसी भी सुझाव को स्वीकार नहीं किया गया। वक्फ संपत्ति को लेकर केन्द्र की एनडीए सरकार की नीयत खराब है। अग्रवाल ने कहा कि उनके पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने देश के मुस्लमानों के  सम्मान और सुरक्षा के सवाल पर अटल बिहारी वाजपेई के मंत्रीमंडल से इस्तीफा तक कर दिया था रामविलास पासवान ने 2005 में बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की आवाज उठाई थी तो उस समय मुस्लमान मुख्यमंत्री के सवाल पर हमारी पार्टी को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा था।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा एवं पुरजोर विरोध करती है वहीं पार्टी पूरी तरह वक्फ  की संपत्ति को लेकर देश के मुसलमानों के साथ खड़ी है।