नेहा सिंह राठौर का 'बिहार में का बा' पार्ट-2 से बिहार सरकार पर तंज,कहा जंगल राज की है आहट
नेहा सिंह राठौर का 'बिहार में का बा' पार्ट-2 से बिहार सरकार पर तंज,कहा जंगल राज की है आहट

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर 'बिहार में का बा' गाने से सुर्ख़ियों में आई..अब उनका नया गाना सामने आया है और इस गाने में वो केंद्र सरकार पर नहीं बल्कि बिहार सरकार पर तंज करती नज़र आ रही हैं... नेहा सिंह राठौर अपने गानों के ज़रिए कई मुद्दों को उठाती रहती हैं...सोशल मीडिया पर नेहा का लोकगीत उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है... इससे पहले नेहा ने अपने गाने में अडानी को लेकर चोकीदार तक पर निशाना साधा था..पिछले महीने नेहा को यूपी पुलिस की तरफ से नोटिस दिया गया था...पुलिस का मानना था कि उनके गाने समाज पर बुरा असर डाल रहे हैं और माहौल बिगड़ रहा है...
बता दे कि नेहा सिंह राठौर बिहार में का बा का पार्ट 2 लेकर आयी हैं..और इस गाने में नेहा ने नीतीश तेजस्वी की जोड़ी से लेकर रामनवमी के मौके पर हुई बिहार में हिंसा से जंगल राज के आहट का जिक्र किया है और तो और इस गाने में उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों का भी मुद्दा उठाया है..