तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला - "चोर आइडिया तो चुरा लेगा...लेकिन विजन कहां से लाएगा"
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "चोर आइडिया भले चोरी कर ले, लेकिन विजन कहां से लाएगा।"तेजस्वी यादव ने सोमवार सुबह एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर सीधा वार...

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि "चोर आइडिया भले चोरी कर ले, लेकिन विजन कहां से लाएगा।"तेजस्वी यादव ने सोमवार सुबह एक वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर सीधा वार किया।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा...
उन्होंने कहा कि डोमिसाइल नीति, फ्री बिजली, और अन्य कई योजनाएं उन्होंने पहले प्रस्तावित की थीं, जिन्हें अब नीतीश कुमार अपनी घोषणाओं में शामिल कर रहे हैं।तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा,"चुनाव आया तो घोषणा देख रहे हो जी, कैसे हो रहा है? हमारे सभी आइडिया 2005 के बाद के थके हुए लोग चुराने लगे हैं। इस बार घोटालेबाज नकल करने वाली सरकार जाएगी, युवा सरकार आएगी।"
वीडियो का कंटेंट:
बता दें कि तेजस्वी द्वारा साझा किए गए AI वीडियो में कुछ आम लोग बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं।एक व्यक्ति कहता है कि डोमिसाइल की मांग सबसे पहले तेजस्वी ने की थी, फ्री बिजली का वादा भी उन्होंने ही किया था।दूसरा व्यक्ति कहता है कि "चोर आइडिया तो चुरा लेगा, लेकिन विजन कहां से लाएगा।"एक युवा कहता है कि पिछले 20 साल से बिहार चोर के भरोसे है और 71 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। वीडियो के अंत में सभी लोग सहमति जताते हैं कि इस बार "घोटालेबाज नकल करने वाली सरकार" जाएगी और "तेजस्वी सरकार" आएगी। गौरतलब हो कि सीएम नीतीश ने हाल में कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है। विधवा पेंशन,फ्री बिजली, पत्रकार पेंशन या फिर डोमिसाइल लागू करना हो। इन सभी मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है।