जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, सांसद और महिला नेत्री पर अभद्र टिप्पणी; कानूनी कार्रवाई की तैयारी में अजय मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। भागलपुर के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे विधायक ने न केवल जल संसाधन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए, बल्कि अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एक महिला नेत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी भी कर ..

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। भागलपुर के कटाव प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे विधायक ने न केवल जल संसाधन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए, बल्कि अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एक महिला नेत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी भी कर दी।
विभाग कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रहा
बता दें कि रविवार को भागलपुर के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा में गंगा कटाव का जायजा लेने पहुंचे गोपाल मंडल ने कहा कि यहां 200-250 घरों में सिर्फ 10 घर बचे हैं और विभाग कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रहा। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर "लूटने" का आरोप लगाया और कहा कि कटाव रोकने का काम समय रहते किया जाना चाहिए था।
विधायक द्वारा दिया गया विवादित बयान
वहीं पत्रकारों द्वारा सांसद के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि वो तो सोए रहते हैं। एक उनकी रखैल हैं (विधायक ने नाम भी लिया) उन्हीं का बैनर-पोस्टर देखने जाते हैं। वो डर से यहां देखने के लिए आ भी नहीं रहे हैं। वो फोटो खींचवाती हैं उसको कैंडिडेट बना रहे हैं। फोटो आप लोगों को देंगे। अभी ही कैंडिडेट की जरुरत है, चुनाव तो बाद में ना है, पहले अभी जो व्यव्स्था है उसको दुरुस्त करो ना। अगर केंद्र सरकार में बात रखता तो यह कटाव ही नहीं होता लेकिन वो जाते ही नहीं हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का सिम्बल दे दिया और वो दो बार जीत गए।'
सांसद अजय मंडल की प्रतिक्रिया:
वहीं सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल द्वारा अपने खिलाफ की गई टिप्पणी पर कहा कि वह कोई बयानबाजी कर गोबर में ढेला मारना नहीं चाहते लेकिन उन्होंने जो कृत किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे और पार्टी नेतृत्व को उन्हें पार्टी से निकालने के लिए पत्र भी देंगे। सांसद ने कहा कि वह विधायक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और कोर्ट में मानहानि का केस भी अलग से करेंगे। बता दें कि गोपाल मंडल का यह पहला विवादित बयान नहीं है। वह पहले भी अपनी भाषा और टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं।