बिहार में 25 अगस्त से प्राइवेट बस मालिकों ने किया अनिश्चितकालीन चक्का जाम का ऐलान, परिवहन विभाग पर मनमानी का आरोप
बिहार में 25 अगस्त से प्राइवेट बस मालिकों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की है। पटना के बैरिया और गांधी मैदान बस स्टैंड सहित राज्यभर के सभी बस अड्डों से चलने वाली बसें इस हड़ताल में शामिल होंगी। बस मालिकों का आरोप है कि परिवहन विभाग के मनमाने रवैये से लगातार समस्याएं बढ़ रही हैं।बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने रविवार को हड़ताल का फैसला ...

बिहार में 25 अगस्त से प्राइवेट बस मालिकों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की है। पटना के बैरिया और गांधी मैदान बस स्टैंड सहित राज्यभर के सभी बस अड्डों से चलने वाली बसें इस हड़ताल में शामिल होंगी। बस मालिकों का आरोप है कि परिवहन विभाग के मनमाने रवैये से लगातार समस्याएं बढ़ रही हैं।बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने रविवार को हड़ताल का फैसला लिया।
अध्यक्ष का बयान:
बैठक में पूरे राज्य से प्राइवेट बस संचालक और विभिन्न सेक्टर के चालक प्रतिनिधि शामिल हुए। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से परमिट नवीनीकरण समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।संघ के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि हड़ताल से पहले मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांगों से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो 11 अगस्त को ज्ञापन सौंपेगी। इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 25 अगस्त से पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।