सीएम नीतीश PMCH की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी आईसीयू बेड्स से लेकर प्राइवेट रूम की फैसिलिटी

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब नए रूप में लोगों की सेवा के लिए तैयार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे PMCH की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।नए भवन में 3 मई यानी आज  से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है। इस नई बिल्डिंग में मरीजों के लिए कई सारी मॉडर्न फैसिलिटी और 1117 बेड की सुविधा दी गई है। PMCH...

सीएम नीतीश PMCH की नई बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी आईसीयू बेड्स से लेकर प्राइवेट रूम की फैसिलिटी

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब नए रूप में लोगों की सेवा के लिए तैयार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे PMCH की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।नए भवन में 3 मई यानी आज  से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है। इस नई बिल्डिंग में मरीजों के लिए कई सारी मॉडर्न फैसिलिटी और 1117 बेड की सुविधा दी गई है। PMCH की नई इमारत पूरी तरह आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस है। मरीजों को आईसीयू बेड्स से लेकर प्राइवेट रूम की फैसिलिटी मिलेगी। PMCH का विकास तीन फेज में किया जा रहा है। पहला फेज आज से शुरू हो रहा है।

PMCH में कुल 5,460 बेड की सुविधा 

बता दें कि पीएमसीएच में हर विभाग के लिए अलग से ओपीडी रूम, ENT, बाल रोग, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक्स और नेत्र रोग जैसे विभागों की सेवाएं शुरू की जा रही हैं। मरीजों और उनके परिजनों के लिए साफ-सुथरे वेटिंग एरिया, लिफ्ट और रैम्प की सुविधा है। वहीं बाकी दोनों फेज के पूरे होने के बाद PMCH में कुल 5,460 बेड की सुविधा होगी। साथ ही यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल बन जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 5,540 करोड़ लगा है। गौरतलब हो कि इसकी शुरुआत 8 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। शुरुआत में इसे 7 साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे 5 साल में पूरा करने का निर्देश दिया है यानी 2026 तक यह पूरी तरह से तैयार हो सकता है। 

बिहार के लाखों मरीजों को लाभ मिलेगा

वहीं डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मियों के लिए आवासीय कॉलोनी, मेडिकल और नर्सिंग छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधाएं भी हैं। वहीं  पीएमसीएच को जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ से सीधे जोड़ा जाएगा ताकि एम्बुलेंस और मरीजों की आवाजाही आसान हो सके। बता दें कि पीएमसीएच के विस्तार से ना सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार के लाखों मरीजों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

वीवीआईपी मरीजों के इलाज के लिए भी व्यवस्था 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिंह मंत्री विजय कुमार चौधरी नितिन नवीन लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद पटना के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। अस्पताल में बना हुआ यह टावर 9 फ्लोर का है। नई बिल्डिंग में इमरजेंसी ओपीडी और वीवीआईपी मरीजों के इलाज के लिए भी व्यवस्था की गई है।