बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू परिवार पर आईआरसीटीसी घोटाले का शिकंजा, 13 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिरी का आदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईआरसीटीसी होटल घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर 2025 के लिए निर्धारित की है, जब आरोपों पर.....

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू परिवार पर आईआरसीटीसी घोटाले का शिकंजा, 13 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिरी का आदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आईआरसीटीसी होटल घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर 2025 के लिए निर्धारित की है, जब आरोपों पर फैसला सुनाया जाएगा।

मामले का विवरण:
जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है। आरोप है कि लालू यादव के यूपीए कार्यकाल में रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका सुजाता होटल नाम की निजी फर्म को दिया गया। इसके एवज में कथित रूप से लालू परिवार को कम कीमत पर 3 एकड़ बेशकीमती जमीन मिली। सीबीआई ने जुलाई 2017 में एफआईआर दर्ज की थी और 2018 में लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। मई 2025 में अदालत ने आरोप गठित करने का फैसला सुरक्षित रखा था।

देशभर की निगाहें टिकी
बता दें कि काफी लंबे समय से चल रहे इस मामले पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। कोर्ट के इस निर्देश के बाद बिहार के सियासी गलियारे में भी सरगर्मी बढ़ गई है। राजद समर्थकों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक साजिश है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि लालू यादव और उनके परिवार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया।  13 अक्टूबर को आने वाला फैसला बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी बड़ा असर डाल सकता है।