तेजस्वी यादव के 'माई-बहिन मान योजना' पर NDA नेताओं का तंज, 'कुछ भी कर लें सत्ता हासिल नहीं होगी'
PATNA : बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर अब बिहार की राजनीतिक पार्टी लोकलुभावन बात करना शुरू कर दिए हैं. इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि, अगर हमारी सरकार बनेगी तो मैं “माई-बहिन मान योजना” की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि, इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे.
तेजस्वी यादव की इस घोषणा के बाद एनडीए के नेता हमलावर हो गये हैं. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मंत्री संतोष सुमन तेजस्वी के इस घोषणा को हवा हवाई बता रहे है और कह रहे हैं कि, चाहे कुछ भी कर लें लेकिन लालू परिवार को अब सत्ता हासिल नहीं होगी. बिहार की जनता समझदार है. सोच समझकर 2025 में अपने फैसला सुनाएगी. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, तेजस्वी यादव बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं की इतनी चिंता थी तो अपने 15 साल के शासनकाल में यह घोषणा क्यों नहीं किया?
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि, तेजस्वी जी के माता-पिता जी ने 15 साल बिहार में राज किये थे ना..तब कौन सा योजना लाए थे जरा यह भी तो बतावे..उनके माता-पिता ने कहां बिहार को पहुंचा दिया था यह हर कोई जानते हैं. बिहार में ना तो सड़कें थी ना बिजली और ना ही कानून- व्यवस्था था. बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था. इन सब पर भी तो तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए.
वही, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव यह घोषणा 2040 के लिए की है. 2040 में इस तरह की योजना लागू करने के लिए सोच रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार एनडीए की है. यह कल्याणकारी सरकार है. सभी के लिए एनडीए सरकार सोचती है. तेजस्वी जी को सोचने की जरूरत नहीं है घूमने की जरूरत है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के माई बहिन मान योजना पर कहा कि, लालू यादव के 15 साल को बिहार की जनता ने देखा है. किस तरह जनता को लूटने का काम किया गया. 950 करोड़ का चारा घोटाला लालू ने किया. गरीब को नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का काम लालू का परिवार करता है. यह बिहार की जनता बखूबी जानती है. बिहार के लोग किसी भी हालत में लालू के परिवार को सत्ता में नहीं आने देगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU