माइनस बैलेंस में भी नहीं कटेगी बिजली, बस करना होगा यह काम?

माइनस बैलेंस में भी नहीं कटेगी बिजली, बस करना होगा यह काम?

PATNA : अगर आप बिहार में रहते हैं और स्मार्ट मीटर आपके घर में लगा है और माइनस होने पर बार-बार आपका बिजली अगर काट दी जाती है तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि आपका बैलेंस कितना भी माइनस में क्यों न चला जाए. आपके घर की बिजली नहीं कटेगी. हालांकि, इसको लेकर एक छोटा सा काम करना होगा. स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ना होगा. उसके बाद आपका बैलेंस कितना भी माइनस में क्यों न चला जाए आपके घर की बिजली नहीं कटेगी.

सौर ऊर्जा लगाने पर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता पोस्टपेड उपभोक्ता बन जाएंगे. इसमें ऐसी तकनीक लगाई गई है कि, सौर ऊर्जा से कितनी यूनिट बिजली मिली, कितनी खपत की और कितनी यूनिट बिजली बच गई. अधिक बिजली बचने पर बिजली कंपनी को बिजली चली जाती है. उस एवज में बिजली कंपनी जरूरत पर उन उपभोक्ताओं को ली हुई, बिजली लौटा देती है. बिजली उपभोक्ताओं को इसलिए पोस्टपेड वाली सुविधा दी जाती है. इसमें एक और सुविधा यह भी है कि, आपका एक महीने में 300 यूनिट बिजली उत्पादित हुआ. आप किसी कार्यवश बाहर चले गए वह बिजली आप आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बता दे, बिहार के 20 उपभोक्ता 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होंगे. वैसे उपभोक्ता शामिल होंगे, जिनका जीरो बिजली बिल आ रहा है. बिजली कंपनी चयन कर भेजेगा. केंद्र सरकार सभी खर्च वहन करेगी. इसके अलावा शंकर चौधरी, विद्युत अधीक्षण अभियंता पटना अंचल ने कहा कि, पटना सर्किल के 100 घरों में सौर ऊर्जा लगवाए गए हैं. 2 हजार आवेदन आए हैं. जिसे अविलंब लगाने की कार्रवाई हो रही है. उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU